वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अफ्रीका से फैले घातक विषाणु इबोला पर अग्रणी चिकित्सा विशेषज्ञों से चर्चा करने के लिए अगले हफ्ते अटलांटा का दौरा करेंगे।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जॉश अर्नेस्ट ने कल संवाददताओं से कहा कि राष्ट्रपति पश्चिम अफ्रीका में इबोला विषाणु के फैलने पर जानकारी लेने रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र का दौ करेंगे। वह इस बीमारी के संबंध में अमेरिका की कार्रवाई को लेकर चर्चा करेंगे और प्रभावित लोगों की मदद कर रहे वैज्ञानिकों, डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रिया अदा करेंगे। अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा मध्य पश्चिम के कई राज्यों में फैली श्वसन संबंधी बीमारी पर भी जानकारी लेंगे।
पेंटागन ने कल कहा कि वह घातक इबोला विषाणु से लड़ाई में मदद के लिए पश्चिम अफ्रीका के लाइबेरिया में 25 बिस्तरों वाला एक अस्पताल भेजेगा। विभाग के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा कि रक्षा विभाग ने इबोला से लड़ने के लिए करीब तीन करोड़ डॉलर की राशि मंजूर की है। इसमें अस्पताल मुहैया कराना और जांच उपकरण, आपूर्ति तथा प्रशिक्षण उपलब्ध कराना शामिल है।a
इबोला पर चिकित्सा विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे ओबामा
आपके विचार
पाठको की राय