न्यूयॉर्क : अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने युद्ध की रणनीति के रूप में पश्चिम एशिया में लड़कियों और महिलाओं के अपहरण की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए संयुक्तराष्ट्र से कठोर कदम उठाने की अपील की है।
हिलेरी ने कल न्यूयार्क में एक सम्मेलन के दौरान आतंकी समूहों से महिलाओं के खतरे के प्रति चेताया। उन्होंने कहा कि बोको हराम तथा इराक और सीरिया के इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले क्षेत्रों में जिस तरह से महिलाओं का इस्तेमाल किया गया, उसपर गंभीरतापूवर्क सोचने की जरूरत है।
क्लिंटन ने कहा कि अपहरण की बढ़ती घटनाओं को रोकने और दोषियों को सजा देने के लिये संयुक्तराष्ट्र को तुरंत ठोस कदम उठाना चाहिये।
लड़कियों और महिलाओं के अपहरण रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत: हिलेरी क्लिंटन
आपके विचार
पाठको की राय