वाराणसीः पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन की शुरूआत उन्होंने शांहजहांपुर गांव से की है। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद है। उन्होंने गड्ढा खोदकर शौचालय की नींव रखी और स्वच्छता अभियान शुरू किया। इस कार्यक्रम के तहत 4 लड़कियां पीएम के स्वागत के लिए खड़ी थी, जिन्हें पीएम ने स्नेह की थपकी दी।
शहंशाहपुर में मोदी ने पशुधन के लिए बनी नई इमारत का इनॉगरेशन किया। गोपूजन किया। पशु मेले के कार्यक्रम के बाद मोदी जनसभा करेंगे और पीएम आवास योजना के बेनिफिशरियों को स्वीकृति पत्र भी देंगे।
मोदी देखेंगे LIVE सर्जरी
गाय पॉलीथिन खाकर कैसे बीमार होती हैं या मर जाती हैं। इसकी जानकारी के लिए पशुओं की सर्जरी भी होनी है। इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसे पीएम मोदी देखेंगे । IVRI की 11 सदस्यीय एक्सपर्ट की टीम ने कमान संभाल ली है। पशु मेले के कार्यक्रम के बाद पीएम जनसभा करने के लिए पहुंचेंगे। पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देने के बाद जनता को संबोधित करेंगे।
ये है दूसरे दिन पीएम का मिनट-टू- मिनट प्रोग्राम
- 9:05 बजे- डीरेका गेस्ट हाऊस से आराजी लाइन पशुधन केंद्र
- 9:35 बजे- आराजी लाइन से शंशाहपुर में गौ संरक्षण केंद
- 9:55 बजे- शहंशाहपुर से आराजी लाइन पशुधन केंद्र
- 10:00 बजे- पशुधन केंद्र में किसानों के कर्जमाफी और प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र
- 11:35 बजे- पशुधन केंद्र से आराजी लाइन हेलीपैड
- 11:45 बजे- हेलीपैड से एयरपोर्ट रवाना
- 12:10 बजे- एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना
PM मोदी के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन, शौचालय की रखी नींव
आपके विचार
पाठको की राय