दो साध्वियों से रेप के मामले में जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के शाहजहांपुर में एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है.

राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद से ही फरार चल रही हनीप्रीत के वांटेड लिखे पोस्टर को कचहरी परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर मे लगाया गया है. इस इनाम की घोषणा शाहजहांपुर के जाने-माने समाज सेवक फकीरे लाल भोजवाल ने की है.

समाजसेवी का कहना है कि जो शख्स ‘वांटेड’ हनीप्रीत सिंह की पुख्ता सूचना देगा, उसे एक लाख रुपए का इनाम उनकी तरफ से दिया जाएगा. सूचना देने वाला शख्स इनाम की राशि चाहे चेक या नगद ले सकता है. इसके साथ ही समाजसेवक भोजवाल हनीप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर भी बैठ गए हैं.

दरअसल सीबीआई कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम तो सलाखों के पीछे पहुंच गया लेकिन उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत लगातार फरार चल रही है. पुलिस लगातार उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है.

इस दौरान गुरुवार को कचहरी परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर मे फरार चल रही हनीप्रीत सिंह के पोस्टर लगा दिए गए. जिस पर लिखा है कि वांटेड, सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम. समाजसेवी फकीरे लाल का कहना है कि ऐसे बाबाओं ने देश का नाम खराब कर दिया है. इन बाबाओं की जगह जेल की सलाखों के पीछे है. उनका कहना है कि राम रहीम की कथित बेटी ने बाप-बेटी के रिश्ते को भी कलंकित किया है, उसकी गिरफ्तारी जरूरी है.

फकीरे लाल भोजवाल का कहना है कि सबसे पहले राम रहीम के खिलाफ उन्होंने ही आवाज उठाई थी. लेकिन उनकी आवाज उठाने का कोई फायदा नहीं हुआ था. राम रहीम को अपनी करनी की सजा मिली है. साथ ही उन्होंने कहा कि कई दिन से राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत सिंह फरार चल रही है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अब उन्होंने हनीप्रीत सिंह के सिर पर एक लाख रुपए का इनाम रखा है.

उनका कहना है कि जो शख्स हनीप्रीत सिंह की पुख्ता सूचना देगा उसको वह एक लाख रुपए का इनाम देंगे.