इलाहाबाद हाईकोर्ट के नवनियुक्त 19 अपर न्यायमूर्तियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को अपरान्ह 2.30 बजे मुख्य न्यायाधीश के न्याय कक्ष में होगा. रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शपथ ग्रहण हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहब भोसले दिलाएंगे. इस मौके पर तमाम न्यायमूर्ति और अधिवक्तागण शामिल रहेंगे.
रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शपथ लेने वाले 19 नए अपर न्यायमूर्तियों में जस्टिस राजीव जोशी, जस्टिस राहुल चतुर्वेदी, जस्टिस सलिल कुमार राय, जस्टिस जयंत बनर्जी, जस्टिस राजेश सिंह चौहान, जस्टिस इरशाद अली, जस्टिस सरल श्रीवास्तव, जस्टिस जहांगीर जमशेद मुनीर, जस्टिस राजीव गुप्ता, जस्टिस सिद्धार्थ, जस्टिस अजीत कुमार, जस्टिस रजनीश कुमार, जस्टिस अब्दुल मोईन, जस्टिस दिनेश कुमार सिंह, जस्टिस राजीव मिश्रा, जस्टिस विवेक कुमार सिंह, जस्टिस चन्द्रधारी सिंह, जस्टिस अजय भनोट एवं जस्टिस नीरज तिवारी शामिल हैं.
बता दें, कि 160 न्यायमूर्तियों वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायमूर्तियों की संख्या 90 से बढ़कर कुल 109 हो गयी. हाईकोर्ट में वर्तमान समय में 51 जजों के पद अभी भी रिक्त हैं. न्यायमूर्तियों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने बैठक कर केन्द्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद को बधाई दी है.
HC को आज मिलेंगे 19 नए जज, चीफ जस्टिस डीबी भोसले दिलायेंगे शपथ
आपके विचार
पाठको की राय