Yogi Adityanath: 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य पार्टी धुआंधार प्रचार कर रही है। इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है। इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी पूरी ताकत से प्रचार कर रही है। वोटरों को लुभाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। कांग्रेस के बजरंग दल वाले बयान पर सीएम योगी ने निशाना साधा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कर्नाटक में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जबरदस्त हमला किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बजरंग दल को बैन करने वाले बयान पर आड़े हाथ लिया। सीएम योगी ने कर्नाटक के चिकमंगलूर में कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।
'बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कर हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही कांग्रेस', कर्नाटक में बरसे CM योगी
आपके विचार
पाठको की राय