खरगोन । बेटा चाहता था, लेकिन घर में बेटी का जन्म हो गया। इस बात से एक पिता इतना नाराज हुआ कि उसने अपनी चार माह की बेटी को घर में अकेला पाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। जानकारी पत्नी को लगी तो उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। ये शर्मसार कर देने वाली घटना शुक्रवार शाम बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम निमराली की है।
यह है पूरी घटना
फरियादी मुसायदा पति सलमान उम्र 22 निवासी रुस्तमपुर थाना पंधाना जिला खंडवा ने पुलिस को बताया मैंने 12 वीं तक पढ़ाई की है। मेरा ससुराल ग्राम रुस्तमपुर का है, मेरे पति सलमान पिता सलीम खान निवासी रुस्तमपुर, मैं व मेरी 4 माह की बेटी हुरेन ग्राम निमरानी में किराए से रह रहे हैं। मेरा पति सलमान ग्राम निमरानी में वेल्डिंग का काम करता है। पति सलमान ईद मनाने का बोलकर आज से करीब 22 दिन पहले बालसंमंद मेरे माता-पिता के घर छोड़कर रुस्तमपुर गया था।
शुक्रवार को मेरा पति उसके मामु अय्युब के घर बालसमंद आया था। मुझे फ़ोन लगाकर वहां बुलाया, मैं अपनी बच्ची हुरैन को लेकर वहां पहुंची। वहां से मेरे पति सलमान के साथ ग्राम निमरानी आ गए थे। रात करीब आठ बजे घर में पानी नहीं होने से मैं अपनी बच्ची हुरैन को घर में ही सुलाकर मेरे पति सलमान के पास छोड़कर मकान मालिक के घर पानी लेने गई थी।
वापस आई तो बच्ची के गले पर थे निशान
फरियादी ने पुलिस को बताया जब मैं पानी लेकर वापस आई तो दरवाजा आधा खुला था, उसमें से मैंने देखा कि मेरा पति सलमान मेरी बच्ची हुरैन का गला दबा रहा था। मेरे हाथों की चुड़ियों की आवाज सुनकर सलमान बच्ची हुरैन के पास से उठकर दूर बैठ गया। मैंने मेरी बच्ची को देखा तो उसके चेहरे और गले पर निशान दिखाई दिए उसके मुंह से खून निकल रहा था। बच्ची बेहोश हो चुकी थी।
निमरानी में डाक्टर को बताया तो बोले-आगे ले जाओ
फरियादी ने पुलिस को बताया बच्ची को इस हालत में देख मैं उसे निमरानी में एक डाक्टर के पास ले गई वहां से मुझे बताया कि हालत खराब है आगे ले जाओ। तब हम हुरैन को लेकर धामनोद के निजी अस्पताल पहुंचे। यहां डाक्टर नहीं था, कर्मचारियों ने देखकर बताया कि सांस बंद हो चुकी है और बच्ची की मौत हो चुकी है।
जन्म से ही नाखुश था पति
फरियादी ने बताया मेरा पति सलमान मुझे और बच्ची को लेकर बालसंमद गया। वहां मुझे और मेरी बच्ची को छोड़कर भाग या। बाद में मैंने यह घटना मेरे पिता को बताई । मेरा पति मेरी बच्ची हुरैन के जन्म के बाद से ही नाखुश था, इसी कारण मेरी बच्ची हुरैन की गला दबाकर हत्या कर दी।मामले में पुलिस ने आरोपित पति सलमान को गिरफ्तार कर लिया है, उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।