
जानलेवा ब्लू व्हेल गेम अब सिर्फ स्कूलों तक सीमित नहीं रह गया है. मौत के इस खेल ने राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में भी अपनी पैठ बना ली है. ताजा मामला बीयू के एक एमबीए छात्र से जुड़ा है. छात्र के हाथ पर ब्लेड से बना मछली का निशान देखने के बाद साथी छात्रों ने प्रबंधन को मामले की जानकारी दी. इसके बाद प्रबंधन ने छात्र की काउंसलिंग कर फिलहाल उसे परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग में ब्लू व्हेल गेम का मामला सामने आया है. रीवा के रहने वाले और बीयू में एमबीए फर्स्ट ईयर का छात्र गेम का पहला टास्क पूरा कर चुका था. क्लासमेट की सर्तकता से उसे दूसरा टास्क पूरा करने से पहले रोका गया.
छात्र ने वॉट्सएप ग्रुप पर पहला टास्क पूरा करने की जानकारी दोस्तों को दी थी. दोस्तों ने पहले तो इसे मजाक समझा, लेकिन बुधवार को क्लास के दौरान जब छात्र के हाथ पर ब्लेड से मछली बनी देखी तो इसकी सूचना तुरंत शिक्षकों को दी. स्टाफ और शिक्षकों ने छात्र की काउंसलिंग कराई और उसे परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर स्कूल और कॉलेजों में इस गेम के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत महसूस होने लगी है.