
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित आसाराम आश्रम के सेवादार ने बुधवार देर शाम फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. सेवादार ने गांधीनगर में बने आसाराम आश्रम के अपने कमरे में घटना को अंजाम दिया. मृतक मूल रूप से झाबुआ का रहने वाला था.
दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम के भोपाल आश्रम में सेवादार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना गांधी नगर इलाके की है. खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मूल रूप से झाबुआ का रहने वाला धीरज किरार जुलाई में यहां सेवादार के रूप में आया था. बुधवार देर शाम धीरज को फोन पर बात करते हुए देखा गया. इसके बाद वह आश्रम स्थित अपने कमरे में चला गया. साथी सेवादारों ने कुछ देर बाद उसे फंदे पर लटका देखा.
बताया जा रहा है कि फोन से उसने आखिरी बार अपने घर पर बात की थी. परिजनों के आने के बाद पता चलेगा कि उनसे क्या बात हुई. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है. पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मानसिक तनाव व अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.