मध्य प्रदेश के इंदौर में चार दिनों से घर से लापता एक युवक का शव कुंए में उतराया हुआ मिला है. युवक के चेहरे पर जानवरों के नोंचने के निशान भी मिले हैं. क्षत-विक्षत हातल में शव को रस्सी और चारपाई की मदद से कुंए के बाहर निकाला गया. पुलिस ने युवक के आत्महत्या करने की आशंका जताई है.

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की इशाक कॉलोनी में रहने वाले युवक का शव खेत में बने पुराने कुंए में उतराया हुआ मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चारपाई पर रस्सी बांध कर बाहर निकाला. युवक की पहचान इमरान पिता मकबूल के नाम से हई, जिसके बाद मौके पर युवक के परिजन भी पहुंच गए.

पिता के मुताबिक युवक 16 सितंबर से घर से लापता था, जिसकी शिकायत 24 घंटे बीत जाने के बाद थाने पर की गई थी. युवक टाईल्स की फैक्ट्री में काम करता था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वो इस इलाके में अमूमन आता जाता भी नहीं था. परजिन ने युवक का शव इस तरह से मिलने पर हैरानी जताई है.

खजराना पुलिस के मुताबिक युवक के शव को कुंए से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. युवक के चेहरे पर जानवरों के नोंचने के निशान मिले हैं. जांच अधिकारी के मुताबिक प्राथमिक जांच से लगता है कि युवक ने सुसाइड की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत की असली वजह सामने आएगी.