भारत की 'कोल्ड स्टार्ट' डॉक्ट्रिन के खिलाफ हमारे पास हैं कम दूरी के परमाणु हथियारः पाक

न्यू यॉर्क
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने कहा है कि भारतीय सेना की कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन से निपटने के लिए हमारे देश ने कम दूरी के परमाणु हथियार तैयार कर लिए हैं। अब्बासी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए इस समय न्यू यॉर्क में हैं। बुधवार को पीएम अब्बासी ने यह भी कहा कि देश के परमाणु शस्त्रागार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के अक्सर आतंकियों के हाथों में पहुंचने की आशंका जताई जाती रहती है। इस पर सफाई देते हुए अब्बासी ने कहा कि हमारे परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर देश में एक मजबूत और सुरक्षित कमांड ऐंड कंट्रोल सिस्टम है।

शीर्ष अमेरिकी थिंक-टैंक काउंसिल ऑन फॉरन रिलेशंस के एक कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में अब्बासी ने कहा कि समय के साथ यह साबित हो चुका है कि हमारी पूरी प्रक्रिया काफी सुरक्षित है। इसने न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी (एनसीए) के जरिये जांच की पूरी प्रक्रिया पार की है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के कमांड, कंट्रोल और ऑपरेशनल डिसिज़न की जिम्मेदारी एनसीए के पास होती है।

टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन विकसित की है और उसके जवाब में हमने कम दूरी के परमाणु हथियार तैयार कर लिए हैं। इनकी भी जिम्मेदारी उसी एनसीए अथॉरिटी के पास है। मॉडरेटर डेविड संगर ने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु हथियार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। संगर ने आगे कहा, 'दुनिया में ऐसा कोई दूसरा देश नहीं है, जिसका परमाणु हथियार इतनी तेजी से बढ़ रहा हो। साथ ही उत्तर कोरिया के अलावा दुनिया का कोई दूसरा देश नहीं है, जिसके परमाणु हथियार से अमेरिका ज्यादा चिंतित हो। वास्तव में बड़ी चिंता परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर है। अमेरिका परमाणु हथियारों के कमांड और कंट्रोल को लेकर ज्यादा चिंतित है।'

इस पर अब्बासी ने जोर देते हुए कहा कि दुनिया के दूसरे देशों के शस्त्रागार जितने सुरक्षित हैं, पाकिस्तान के भी उतने ही सेफ हैं। ऐसे में किसी को भी चिंता या संदेह करने की जरूरत नहीं है। दुनिया के किसी भी देश को इस बात को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है कि किसी आतंकवादी या संगठन के हाथ में पाक के परमाणु हथियार या उससे जुड़ी कोई भी जानकारी पहुंचेगी। इसकी आशंका नहीं होनी चाहिए। अब्बासी ने कहा कि हम पिछले 15 सालों से आतंकवाद से लड़ रहे हैं और हमने अपनी जिम्मेदारी को लगातार साबित किया है। हमने पिछले 50 सालों से सुरक्षित परमाणु कार्यक्रम को संचालित कर इसे दिखाया है।