गोरखपुर : केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ब्रहमलीन हुए गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवैद्यनाथ के शनिवार को अंतिम दर्शन किये।
गोरक्षपीठ के सूत्रों ने यहां बताया कि सिंह और आडवाणी ने पीठ परिसर पहुंचकर महन्त अवैद्यनाथ के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये और उनके उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके उनके प्रति सहानुभूति प्रकट की।
इस बीच, शुक्रवार रात ब्रहमलीन हुए गोरक्षपीठाधीश्वर के अंतिम दर्शन के लिये साधु-संतों तथा अन्य लोगों का मंदिर परिसर में तांता लगा हुआ है। महन्त के निधन के शोक में आज शहर के लगभग सभी स्कूल और कालेज तथा प्रमुख बाजार बंद रहे।
महन्त के पार्थिव शरीर को कल मंदिर परिसर में समाधि दी जाएगी। इससे पहले उनके उत्तराधिकारी सांसद योगी आदित्यनाथ का नये पीठाधीश्वर के रूप से अभिषेक किया जाएगा।
गौरतलब है कि गोरक्षपीठाधीश्वर 95 वर्षीय महन्त अवैद्यनाथ का शुक्रवार को गोरखपुर में निधन हो गया था। वह काफी समय से बीमार थे। वह गोरखपुर से चार बार सांसद तथा मानीराम सीट से पांच बार विधायक रहे।
राजनाथ, आडवाणी ने किए महन्त अवैद्यनाथ के अंतिम दर्शन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय