नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व सांसद और गारेखपीठ के महंत अवैद्यनाथ के निधन पर शनिवार को शोक जताया जिनका शुक्रवार रात गोरखपुर में निधन हो गया।

उनके निधन के बाद शाह ने ट्विट किया, ‘गोरखपीठ के प्रमुख संत और पूर्व सांसद पूज्य अवैद्यनाथ जी के निधन पर मैं गहरा दुख प्रकट करता हूं। ओम शांति, ओम शांति।’ अपने शोक संदेश में शाह ने कहा, ‘महंत अवैद्यनाथ को आध्यात्मिकता, मानवीय मूल्यों, भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के रक्षक के रूप में याद किया जाएगा। भाजपा की विचारधारा के प्रसार में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रेरणादायक विचार सबको दिशा दिखाते रहेंगे।’

गोरखपुर के पूर्व सांसद अवैद्यनाथ अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के मुखिया थे जिनका कल रात लंबी बीमारी के बाद गोरखपुर में निधन हो गया। उनकी उम्र 95 वर्ष थी।

अवैद्यनाथ पूर्व विधायक भी रहे जो पिछले कुछ महीने से बीमार थे और उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा था, ‘उन्हें उनके देशभक्त उत्साह और समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध प्रयासों की खातिर याद किया जाएगा।’