मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आईटीआई के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली. मृतक विशाल कुशवाह विकास नगर झुग्गी बस्ती का रहने वाला था.

घटना गोविंदपुरा इलाके की है. ब्लू व्हेल गेम की आशंका के चलते पुलिस ने विशाल का मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरू कर दी है. विशाल के शरीर पर कोई भी कट के निशान नहीं मिले हैं.

बताया जा रहा है कि बीती रात विशाल कमरे में अपने भाई अनुज के साथ सो रहा था. आज सुबह जब अनुज ने भाई विशाल को देखा, तो वो फांसी के फंदे पर झूल रहा था.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस की प्राथमिक जांच में खुदकुशी के पीछे ब्लू व्हेल गेम का कारण सामने नहीं आया है.



बता दें कि ब्लू व्हेल गेम के चलते देश के कई हिस्सों से बच्चों की जाने गई हैं. केरल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली राजस्थान और मुंबई के अलावा कई जगहों पर ब्लू व्हेल चैलेंज में बच्चों की मौत का मामला सामने आ चुका है.