पर्स में मां की फोटो देख एक चोर का दिल पसीज गया और उसने चुराए गए पर्स को कोरियर के जरिये उसके मालिक को वापस लौटा दिया. हालांकि, चोर ने उसमें रखे हुए 1200 रुपये नहीं लौटाए.

सबसे  खास बात यह है कि चोर ने पर्स में रखे सभी आवश्यक दस्तावेज पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं आधारकार्ड सहित अन्य सामान मध्य प्रदेश के होशंगाबाद स्थित अमर चौक निवासी मोहम्मद असलम को वापस लौटा दिया.

पर्स मिलने के बाद असलम ने बताया कि 25 जुलाई को वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए फरीदाबाद गया था. इसी दौरान वह दिल्ली के सदर बाजार गया, जहां मटके वाली गली में उसकी जेब कट गई.

असलम ने कहा कि इस घटना की जानकारी उसने दिल्ली के सदर बाजार पुलिस थाने में दी थी. उन्होंने कहा, पर्स चोरी होने के करीब दो माह बाद हाल ही में एक कोरियर मेरे घर आया. जब इसे खोलकर देखा तो उसमें मेरा गुम हुआ पर्स था.

उन्होंने कहा, पर्स के साथ इस कोरियर में एक चिट्ठी भी थी, जिस पर एक नम्बर लिखा था. उन्होंने कहा कि उस नम्बर पर फोन कर जब उससे बात की तो वहां से कहा गया कि 1200 रुपये के अलावा हर चीज भेज दी है. यह पर्स इसलिए वापस भेजा है, क्योंकि इसमें आपकी मां की फोटो है.

असलम ने बताया कि इसके अलावा पर्स लौटाने वाले ने कहा, मैं भी मां से प्यार करता हूं. पर्स में रखी मां की फोटो से लगता है कि आप भी मां के लाडले हैं. इसलिए पर्स को कोरियर से लौटा दिया है. असलम ने कहा, मैंने दिल्ली सदर पुलिस थाने को पर्स मिलने की सूचना दे दी है.