मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार को तेज बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.

राज्य में सोमवार की सुबह मौसम गर्मी से राहत देने वाली रही. आसमान पर छाई बदली के चलते धूप नहीं खिली, मगर उमस का असर बना रहा. हालांकि, राजधानी भोपाल और आसपास के कई जिलों में दोपहर बाद तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

मौसम की खराबी का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा. बारिश की वजह से जेट एयरवेज की दिल्ली फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी. बाद में फ्लाइट को इंदौर डायवर्ट कर दिया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक, नमी बढ़ने से बादलों के छाने और गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है. वहीं आगामी 24 घंटों में उज्जैन, इंदौर और होशंगाबाद संभागों के अतिरिक्त गुना, सागर, दमोह में बादल बरस सकते हैं.

सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22 डिग्री, ग्वालियर का 23.3 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31.3 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 36.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.