मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 500 और 1000 के पुराने नोटों की चार बोरों में भरी कतरनें कचरे के ढेर में मिली हैं. इतने नोटों की कतरनें किसने फेंकी और क्यों, इसकी जांच पुलिस कर रही है.
कोतवाली थाने के प्रभारी के.के. खनूजा ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-75 के किनारे कचरे के ढेर में नोटों की कतरनों के बंडल पड़े होने की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने पाया कि नोटों की कतरनें 500 और 1000 के पुराने नोटों की हैं.
खनूजा के अनुसार, कचरे के ढेर में लड़्डू बनाकर कर 4 बोरियों में भरे 1000 व 500 के नोट मिले हैं. नोटों की जो कतरनें मिली हैं, वे चार बोरों में हैं. इन बोरों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. आशंका है कि किसी व्यक्ति ने अपने कालेधन को काटकर फेंका है.
नोटबंदी के बाद राज्य में गंगा नदी से लेकर नालों तक में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों की गड्डियां कई बार मिली थीं
500 और 1000 के नोटों के लड्डू बनाकर कचरे में फेंके, कालाधन होने की आशंका
आपके विचार
पाठको की राय