
नई दिल्ली
भारत को इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी दमदार और लोकप्रिय एसयूवी देने वाली टोयोटा यहां जल्द ही फॉर्च्यूनर का नया वैरियंट लॉन्च करने वाली है। Fortuner TRD Sportivo नामक इस एसयूवी की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 31.43 लाख रुपये होगी। इस वैरियंट की डिलिवरी भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
इंटरनैशनल मार्केट की ही तरह, भारत में आने वाले वैरियंट में क्रोम की बजाय काले रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल पर काले रंग का ग्रिल होगा, जो कि एयर डैम के साथ मिलता है। इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर के नये वैरियंट में काले और सिल्वर रंग के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। टोयोटा TRD Sportivo में लाल और काले रंग के ग्राफिक्स हैं, जो कि ग्रिल और दरवाजों पर 'TRD' लोगो के साथ आते हैं।
अगर इस कार के इंटीरियर की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर TRD Sportivo का इंटीरियर भी काले रंग का ही है। इसमें 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर का भारत में मुख्य रूप से फोर्ड एंडीवर, इसुजू एमयू एक्स और जीप कम्पस आदि एसयूवी से मुकाबला होता है। टोयोटा ने हाल ही इनोवा रेंज में कई फीचर्स अपग्रेड किए हैं। इनको जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।