कैंसर पीड़ित बेटे को इच्छामृत्यु देने के लिए लगाई राष्ट्रपति से गुहार

कानपुर
एक मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जान भी दे सकती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मां ऐसी भी है जो अब अपने बेटे के लिए मौत की दुआ कर रही है।

दरअसल, कानपुर की इस महिला का 10 साल का बेटा कैंसर से पीड़ित है। महिला ने उसे कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन इलाज की कीमत काफी ज्यादा है। उसकी आर्थिक स्थित ठीक नहीं है होने के कारण वह अपने बेटे का इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है।

अपने बेटे के दर्द को कम करने का कोई रास्ता न मिलते देख महिला ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखने का फैसला किया। पत्र लिखकर उसने अपने बेटे के लिए इच्छामृत्यु की मांग की है। उसने बताया है कि इलाज का खर्च बहुत अधिक है जिसे वहन कर पाने में वह समर्थ नहीं है। इसलिए कैंसर से जूझ रहे उसके बेटे को इच्छामृत्यु दी जाए।

भारत में इच्छामृत्यु गैरकानूनी है और कुछ दुर्लभ माम