नई दिल्ली : एनडीएमसी ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय उड्डयन मंत्री अजित सिंह के 12, तुगलक रोड स्थित आवास की बिजली आपूर्ति काट दी। एनडीएमसी ने यह कार्रवाई अजित सिंह द्वारा सरकारी आवास खाली न किए जाने पर की है। एनडीएमसी इससे पहले  राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख अजित सिंह को आवास खाली करने का नोटिस दे चुका था। सिंह को यह बंगला यूपीए-2 सरकार के कार्यकाल के दौरान आबंटित हुआ था।

इस सप्ताह की शुरुआत में शहरी विकास मंत्रालय एवं दिल्ली पुलिस की एक टीम बंगला खाली करने के लिए उनके आवास गई थी लेकिन पुलिस टीम को पूर्व केंद्रीय मंत्री वहां नहीं मिले।

शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पूर्व उड्डयन मंत्री अजीत सिंह के 12 तुगलक रोड स्थित आवास पर उनके समर्थकों के एक समूह से प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के कर्मियों की टीम उसके बाद तत्काल वहां से चली आई।

अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि हम आवास खाली कराने के लिए पूर्व मंत्री से सहयोग मांगने के लिए एकबार फिर उनसे संपर्क करेंगे।