गोरखपुर : गौरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर और राम मन्दिर आंदोलन के अग्रणी नेता पूर्व सांसद महन्त अवैद्यनाथ का आज देर शाम लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।

सूत्रों ने बताया कि कई बार विधायक और सांसद रहे महन्त अवैद्यनाथ पिछले कुछ महीनों से बीमार थे और गुड़गांव के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती थे। सूत्रों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार शाम ही वहां से गौरक्ष पीठ के अस्पताल में लाया गया था, जहां रात लगभग नौ बजे उनका निधन हो गया।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी सहित पार्टी के तमाम नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।