मुंबई : शेयर बाजारों में तीन से जारी गिरावट के सिलसिले पर आज ब्रेक लगा तथा सेंसेक्स 65 अंक चढ़कर एक बार फिर 27,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20 अंक की बढ़त के साथ 8,100 अंक के स्तर को लांघ गया। औद्योगिक उत्पादन व खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सिप्ला, आईटीसी व एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी लौटी।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख से खुलने के बाद ऊपर नीचे हुआ। अंत में यह 65.17 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,061.04 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन सत्रों में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों की आशंका के बीच सेंसेक्स में 324 अंक की गिरावट आई थी। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में लगातार पांचवें सप्ताह दर्ज हुई बढ़त के दौरान सेंसेक्स 34.30 अंक चढ़ा।

वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 19.80 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,105.50 अंक पर पहुंच गया। पिछले तीन सत्रों में निफ्टी 88 अंक टूटा था। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में भी 19 अंक की बढ़त दर्ज हुई। सरकार आज जुलाई माह के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े व अगस्त की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करेगी।

सेंसेक्स की कंपनियों में 16 में लाभ रहा। सिप्ला, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, हिंद यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, सेसा स्टरलाइट व टीसीएस के शेयरों में लाभ रहा। वहीं दूसरी ओर हिंडाल्को, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, एलएंडटी, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज लैब, भेल व टाटा पावर में गिरावट आई।