इस्लामाबाद। पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की पैरोकार किशोरी मलाला युसुफजई पर हमला करने वाले तालिबान आतंकियों को सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। 2012 में स्वात घाटी में मलाला और उनकी साथियों पर आतंकियों ने जानलेवा हमला किया था।

तालिबान आतंकियों के हमले से उबरने के बाद से मलाला दुनियाभर में स्कूली बच्चों की आदर्श बनकर सामने आईं। पाकिस्तानी सेना के मीडिया सेल के महानिदेशक मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा ने बताया कि 10 सदस्यों वाले आतंकी समूह शूरा ने मलाला पर हमला किया था। इस समूह का संबंध तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से है।

उन्होंने बताया कि मलकंद से संबंध रखने वाले इन आतंकियों के निशाने पर 22 अन्य लोग भी थे। अब इन्हें आतंकरोधी अदालत में पेश किया जाएगा, जहां इन पर मामला चलेगा।