
मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक शिक्षक दिवस के एक दिन बाद शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर छात्रों को 50-50 रुपए डिपॉजिट करने के निर्देश दिए थे. शिक्षक दिवस के अगले दिन पैसे नहीं लाने वाले छात्रों को संचालक स्कूल की छत पर ले गया. जहां पहले बच्चों को मुर्गा बनाकर चलाया गया और फिर उनकी डंडे से पिटाई की गई. संचालक की इस अमानवीयता को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. वीडियो के वायरल होने पर शिक्षा विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा है.