
चुटकुले तो आपने भी खूब सुने होंगे कि गर्लफ्रैंड प्रेमी की बजाए अपने पपी को बेबी बुलाती है. एक दुल्हन सच में पपी के लिए अपना प्यार जाहिर करने को ऐसा किया कि सब दंग रह गए. मेहंदी की रात उसने अपने दोनों हाथों में होने वाले दूल्हे की बजाए अपने पपी टोबी की तस्वीर बनवाई. दुल्हन के मेहंदी लगे हाथों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सभी डॉग-लवर्स के लिए इन दिनों प्रेरणा बनी हुई हैं.