
डेरा सच्चा सौदा में सर्च जारी, खुलेंगे राज? पहले ही माना-दबी हैं अस्थियां
सिरसा
हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में पैरामिलिट्री और पुलिस के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है। तलाशी अभियान में 41 पैरामिलिट्री कंपनियां, 4 आर्मी की टुकड़ियां, 4 जिलों की पुलिस और एक डॉग स्क्वॉड शामिल हैं। अधिकारी अपने साथ 10 लुहार भी ले गए हैं। जवानों की मदद के लिए डेरा मुख्यालय के बाहर बम स्क्वॉड भी तैनात है।
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर की अगुआई में चल रहे इस सर्च ऑपरेशन में किसी भी बाधा से बचने के लिए सिरसा और इससे सटे इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी कराई जा रही है। डेरे के अंदर जांच के लिए बैंक अधिकारी भी जांच टीम में है।
तलाशी के लिए पुलिस जेसीबी मशीन भी अंदर ले गई है। 700 एकड़ डेरे की जांच करनी है, ऐसे में आज पूरा दिन लग सकता है। माना जा रहा है कि डेरे की जमीन में दफन हड्डियों को पुलिस निकाल सकती हैं। डेरे के अंदर मीडिया की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है। पूरी तरह जांच हो जाने के बाद ही मीडिया को प्रवेश करने दिया जाएगा।
सैटेलाइट मैप के आधार पर एक्शन प्लान
सिरसा के एसपी ने कहा कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को फोर्स तैयार है। सतनाम सिंह चौक से डेरे तक 8 किलोमीटर का रास्ता पूरी तरह से बंद है। सतनाम चौक पर भी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई, जहां से डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में प्रवेश किया जाता है। सैटेलाइट मैप के आधार पर एक्शन प्लान तैयार किया गया है।
डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन और प्रवक्ता ब्रह्मचारी विपसना इंसा ने कहा है कि डेरा ने हमेशा कानून का पालन किया है। हमलोगों ने अनुयायियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। डेरे की तरफ से कोई रुकावट उत्पन्न नहीं की जाएगी।