मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक भजन गायिका से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि ढोलक बजाने वाले एक शादीशुदा युवक ने गायिका के साथ दुष्कर्म किया. दोनों की पहचान यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो के जरिए हुई थी.

टीकमगढ़ में रहने वाली पीड़िता अपने इलाके में लोकगीतों भजनों के लिए पहचानी जाती है. उसने अपने गीतों और भजनों को यू-ट्यूब पर भी शेयर किया है. लोकप्रियता को देखते हुए उसे सागर जिले में एक भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था.

आरोप है कि बस स्टैंड पर उसे ढोलक बजाने वाला प्रकाश पटेल मिला, जो यू-ट्यूब पर देखें वीडियो की वजह से उसे पहचान गया. दोनों के बीच बातचीत होने के बाद कथित तौर पर प्रकाश पटेल ने इस गायिका को अपने गांव में भजन प्रस्तुति का आमंत्रण दिया.

पीड़िता का आरोप है कि गांव में कार्यक्रम के बाद प्रकाश पटेल ने उसे एक अन्य गांव में कार्यक्रम का आमंत्रण दिया. रजामंदी देते हुए वह प्रकाश के साथ बाइक पर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गई. रास्ते में कथित तौर पर सुनसान इलाके में प्रकाश ने बाइक रोक दी और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया और उसे अकेला छोड़ फरार हो गया.

पीड़िता किसी तरह सागर पहुंची और महिला थाने पर केस दर्ज कराया. स्थानीय पुलिस के अनुसार, घटनास्थल सुरखी थाना क्षेत्र में होने की वजह से आगे की जांच के लिए वहां केस को भेजा गया है.