ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर कोचिंग क्लास से लौट रही दसवीं की एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई. पुलिस ने नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि लड़की उड़ीसा की रहने वाली है. इसके चलते उसे हिन्दी नहीं आती है.
जानकारी के अनुसार उड़ीसा निवासी देवयानी सिंह इंदरगंज थाना क्षेत्र के कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा है. वह स्कूल के हॉस्टल में रहती है. छात्रा को हिंदी नहीं आती है. इसके लिए वह छप्परवाला पुल, मॉर्डन स्कूल के पास संचालित कोचिंग क्लास में जाती है. बुधवार को छात्रा अपनी कुछ सहेलियों के साथ कोचिंग गई थी. लौटते समय वह अकेली निकल आई थी, लेकिन हॉस्टल नहीं पहुंची. जब उसका कुछ पता नहीं चला तो हॉस्टल प्रबंधन ने मामले की सूचना इंदरगंज पुलिस को दी. इंदरगंज पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है.
ब्लू व्हेल गेम के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस छात्रा की तलाश में इस बिंदु पर भी काम कर रही है. इसके अलावा जांच कुछ अन्य सुरागों के आसपास भी केंद्रित है. छात्रा के परिजनों को भी घटना के बारे में सूचना दे दी गई है.
कोचिंग से लौट रही दसवीं की छात्रा लापता, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला
आपके विचार
पाठको की राय