नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार के 100 दिनों का लेखा-जोखा दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री और अपने बीच मतभेद वाली खबर पर कहा कि उनके और प्रधानमंत्री के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। उन्होंने कहा कि वे सक्षम प्रधानमंत्री हैं और मैं उनके सरकार में गृहमंत्री हूं। उन्होंने कहा कि इसमे हर्ज क्या है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिहं ने कहा कि हमारे संबंध मधुर थे, मधुर हैं और मधुर रहेंगे। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय टेस्ट मैच की तरह है, वनडे या टी-20 की तरह नहीं'।