नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि 2जी और कोल ब्लॉक आवंटन घोटालों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका को लेकर पूर्व कैग विनोद राय का बयान गंभीर बात है। इस खुलासे से अब इन घोटालों को लेकर सही तस्वीर सामने आ रही है।जावड़ेकर ने कहा कि यह सही है कि प्रधानमंत्री रहने के बावजूद मनमोहन सिंह के पास फैसला लेने के लिए कोई शक्ति नहीं थी। उस समय सत्ता के पावर का केंद्र 10 जनपथ था। अब इस खुलासे से इस बात की पुष्टि हो रही है।
जावड़ेकर ने कहा कि पूर्व सरकार में एक के बाद एक घोटाले हो रहे थे, इसके बावजूद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना कि उन्हें इन सब चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी यह सही नहीं है। यह तत्कालीन प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी बनती है। यह एक गंभीर बात है।सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि विनोद राय एक बहुत ही सफल कैग थे। उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान हुए कई घोटाले और गड़बड़ियों को उजागर किया।
घोटालों में मनमोहन की भूमिका को लेकर पूर्व कैग का बयान गंभीर बात
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय