जयपुर
आज तड़के राजधानी जयपुर के सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हंगामा हुआ। एक पायलट और एक एयर होस्टेस बीच जमकर विवाद हुआ और इस दौरान एक-दूसरे ने मारपीट भी की। 
मिली जानकारी के अनुसार, पायलट और एयर होस्टेस दोनों ही इंडिगो के बताए जा रहे हैं। आज तड़के फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद ये दोनों जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तो इनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ गया। इस दौरान एक-दूसरे के साथ हाथापाई भी की। 

इधर, एयरपोर्ट के गेट पर झगड़े की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ के जवान भी पहुंचे और उन्होंने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पायलट और एयर होस्टेस के बीच झगड़े की यह घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इन दोनों के बीच झगड़ा किस वजह से हुआ यह अभी साफ नहीं हो पाया है।