फिरोजाबाद
फिरोजाबाद पुलिस ने सोमवार को सलई क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। यह सभी हथियार एक घर की तीसरी मंजिल पर चल रही फैक्ट्री में बनाए जा रहे थे। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  
बताया गया है कि फिरोजाबाद के सलई में एक घर की तीसरी मंजिल पर पिता-पुत्र अवैध हथियारों की फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी युवक सतीश को गिरफ्तार कर लिया। उसका पुत्र फरार हो गया। 

 कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके से आठ बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं। इसके साथ ही तमंचों को बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री भी भारी मात्रा में पकड़ी है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दूसरे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।