नई दिल्ली
स्टार इंडिया ने इंडियन प्रीमियर लीग के टीवी और डिजिटल ब्रॉडकास्ट के मीडिया अधिकार को 16,347.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इससे पहले आईपीएल का मीडिया राइट सोनी के पास था। अब 2018 से लेकर 2022 तक 5 सालों के लिए आईपीएल का मीडिया राइट स्टार इंडिया के पास रहेगा।

आईपीएल के भारतीय उपमहाद्वीप और ग्लोबल मार्केट में ब्रॉडकास्ट व डिजिटल ब्रॉडकास्ट के अगले 5 सालों के अधिकार के लिए सोमवार को बोली लगी। बोली में हिस्सा लेने के लिए सहमति देने वाले कुल 24 नामों में से सिर्फ 14 ने ही हिस्सा लिया। याहू, ऐमजॉन और ईएसपीएन डिजिटल ने हिस्सा नहीं लिया।

डिजिटल राइट्स के लिए टाइम्स इंटरनेट, रिलायंस जियो, एयरटेल और फेसबुक ने भी बोली लगाई थी, लेकिन आखिरकार स्टार इंडिया ने टीवी के साथ-साथ ब्रॉडकास्ट राइट्स भी जीता। इस बात का ऐलान बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने किया। आईपीएल के मीडिया राइट्स मिलने पर स्टार इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर ने कहा, 'हम मानते हैं कि आईपीएल एक बहुत ही ताकतवर प्रॉपर्टी है और मुझे लगता है कि क्रिकेट फैंस के लिए डिजिटल और टीवी के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जा सकता है। हम क्रिकेट की शक्ति के जरिए देश में खेलों के विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध बने रहेंगे।'

2008 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 8,200 करोड़ रुपये में 10 सालों के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स खरीदे थे। 2015 में आईपीएल के ग्लोबल डिजिटल राइट्स को 302.2 करोड़ में 3 सालों के लिए नोवी डिजिटल को दिया गया।