इन्दौर के चन्दन नगर इलाके में रविवार शाम खदान में डूबने से युवक की मौत हो गई. मृतक अपने दोस्तों के साथ खदान में नहाने गया था. इस दौरान गहरे पानी मे फंसने से उसने दम तोड़ दिया. एसडीआरएफ के दल ने देर रात शव को रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की. पिछले तीन दिनों में खदान में डूबने से मौत का यह तीसरा मामला है.

बताया जा रहा है कि नूरानी नगर का रहने वाला युवक हुसैन अपने दोस्तों के साथ निर्माणाधीन आईटीआई कैम्पस में खुदी खदान में नहाने गया था. लेकिन खदान ज्यादा गहरी होने के कारण हुसैन खदान में डूब गया. हुसैन के डूबने की सुचना पहले दोस्तों ने ही पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने हुसैन को गहरे पानी से बाहर निकला. लेकिन ज्यादा समय हो जाने कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल चंदन नगर पुलिस ने हुसैन के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया है. साथ ही कई बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है.

दो दिन पहले चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक मासूम की खदान में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. वहीं शनिवार शाम को एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक बच्चे की डूबने के कारण मौत हो गई थी.