नई दिल्ली: राम रहीम को हुई सजा के बाद से सोशल मीडिया पर एक भगवाधारी बाबा और उसके साथ एक युवती के दो फोटो वायरल हो रहे हैं। फोटो में बाबा कार के सामने युवती को किस कर रहा है। फोटो वायरल होने के बाद अब युवती सामने आई है। लड़की ने पुलिस को शिकायत देकर इन तस्वीरों को वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फोटो में दिखने वाली युवती दिल्ली की रहने वाली है।

हौज काजी थाना पुलिस और अपराध शाखा को दी गई शिकायत में युवती ने तस्वीरों को गलत बताया और कहा कि कोई उसे बदनाम किया जा रहा है। युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों बाद उसकी शादी और ऐसे में कोई ये गलत तस्वीरें वायरल कर रहा है।

वहीं लड़की ने माना कि तस्वीरों में साथ दिखने वाले बाबा हरमेल दास को वह जानती है। पीड़िता के मुताबकि उसका अपने पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था। उसने पड़ोस में रहने वाले युवक पर फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा था कि, 'हर जगह तेरे पोस्टर लगा देंगे।' वहीं आश्रम प्रबंधन ने भी बाबा की फोटो वायरल होने के बाद हरमेल दास को दोषी मानते हुए उसे आश्रम से बाहर निकाल दिया, ताकि बरसों पुराने आश्रम की बदनामी न हो। बाबा हरमेल दास ने भी खुद को बेकसूर बताया और कहा कि कोई उसे बदनाम कर रहा है। वहीं इस त्वीर पर पुलिस जांच कर रही है और मामले के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।