कई रद्द तो कई के मार्ग परिवर्तित
रायपुर। मुंबई में हुई भारी बारिश के चलते मुंबई-हावड़ा मुख्य रेल लाइन पर रेल यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया है। इसके फलस्वरूप आज भी कई टे्रनों को रद्द कर दिया गया है तो वहीं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
रेलवे सूत्रों की माने तो भारी बारिश के चलते कल कुर्ला से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22865 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है, जिसके चलते यह टे्रन आज दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के अंतर्गत नहीं आएगी। इसी तरह रैक के अभाव में कल हावड़ा से छूटने वाली 12102 हावड़ा-कुर्ला सुपर डिलक्स एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है, यह टे्रन भी आज प्रदेश में नहीं आएगी।
इसी तरह से गाड़ी संख्या 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22886 टाटानगर-कुर्ला अंत्योदय एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 82506 कामाख्या-पुणे एक्सप्रेस अप एवं डाउन लाइन पर रद्द की गई है। वहीं मुंबई से हावड़ा के लिए छूटने वाली दुरंतो एक्सप्रेस को कल गंतव्य के लिए रवाना किया गया है, यह टे्रन एक दिन के विलंब से हावड़ा पहुंचेगी। वहीं 12859 मुंबई से हावड़ा तक जाने वाली गीतांजली क्सप्रेस को कल मुंबई से सुबह 11.10 बजे रवाना किया गया है, यह टे्रन भी घंटों विलंब से रायपुर-बिलासपुर के मार्ग से गंतव्य तक जाएगी। टे्रनों के लेटलतीफी और कई टे्रनों के रद्द होने से आज भी रायपुर-बिलासपुर के रेल यात्री खासे हलाकान होते रहे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।
गेवरा पैसेंजर सात दिनों के लिए रहेगी रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत मेन लाइन सेक्शन में तीसरी लाइन में आश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य एवं सीआईसी सेक्शन में दोहरीलाइन हेतु कल 2 सितंबर तथा 3 सितंबर के अलावा 7 दिन का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते कई टे्रनों को रद्द रखा जाएगा। रेलवे सूत्रों ने बताया क यह ब्लॉक कल 2 सितंबर के अलावा 3, 08, 09, 10, 15, 16, 23 एवं 24 सितंबर को लिया जाएगा। 08 सितंबर एवं 15 सितंबर को सीआईसी सेक्शन में मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते कुछ गाडिय़ों को रद्द रखने का निर्णय लिया गया है। इसमें दिनांक 2, 3, 9, 10, 16, 23, 24 सितंबर को रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी। इसी तरह 2, 3, 9, 10, 16, 23, 24 सितंबर को गेवरा-बिलापुर-गेवरा मेमू रद्द रखी जाएगी। वहीं कुछ गाडिय़ों को गंतव्य के पूर्व ही समाप्त कर दिया जाएगा। इसमें 2, 3, 9, 10, 16, 23, 24 सितंबर को गेवरा-रायपुर पैसेंजर, गेवरा एवं बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। यह गाड़ी केवल उक्त तिथियों को रायपुर-बिलासपुर के मध्य संचालित होगी।
दिनांक 2, 3, 9, 15, 22 एवं 23 सितंबर को को रायपुर से छूटने वाली रायपुर-गेवरा पैसेंजर को बिलासपुर में समाप्त कर दिया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर-गेवरा के मध्य रद्द रहेगी।