इंदौर। नकली आधार और पेनकार्ड बना कर दूसरे धर्म की युवतियों से दोस्ती करने वाले आरोपी से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है। आरोपी ने महालक्ष्मीनगर निवासी एक छात्रा सहित कई युवतियों से दोस्ती करना कबूल किया है। वह नकली दस्तावेजों के जरिए उससे शादी करने की फिराक में था। पुलिस को शक है आरोपी के तार लव जेहाद से जुड़े हुए है। उसके गिरोह में शामिल अन्य युवकों की भी जानकारी पुलिस को मिली है।
एएसपी(क्राइम) अमरेंद्रसिंह के मुताबिक गुरुवार रात आरोपी आसिफ चौधरी उर्फ सोनू उर्फ शानू निवासी वैभवनगर को जाली आधार कार्ड और पेनकार्ड के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ आसिफ कार खरीदने बेचने का व्यवसाय करता है।
कुछ दिनों पूर्व उसने महालक्ष्मी निवासी एक छात्रा से दोस्ती की और खुद का नाम करण तिवारी बताया। युवती कई दिनों तक आसिफ से मिलती जुलती रही। उसने शादी की भी तैयारी कर ली। पुलिस के मुताबिक आसिफ के खिलाफ चेन लूट का प्रकरण भी दर्ज है। वह इसी तरह कई युवतियों से संपर्क में था।
गिरोह में जिम ट्रेनर और गाड़ियों के शौकीन
पूछताछ में खुलासा हुआ आसिफ के गिरोह में जिम ट्रेनर व कार-बाइक के शौकिन युवा भी शामिल है। उसके साथी स्कूल,कॉलेज व मॉल में घुमकर युवतियों को प्रभावित कर लेते थे। उन्हें फर्जी नाम बता कर दोस्ती भी कर लेते थे। पुलिस ने दो अन्य संदेहियों को भी हिरासत में लिया है। उन युवतियों के परिजनों को भी सुचित किया है जो आरोपियों के संपर्क में थी।