नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा और महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। हरियाणा तथा महाराष्ट्र में एक ही चरण में 15 अक्टूबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 20 सितंबर को जारी होगी, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर है।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आए विनाशकारी बाढ़ के कारण अभी वहां विधानसभा चुनाव नहीं कराया जा रहा है। हम वहां की स्थिति पर लगातार नजर रख रहें हैं। जैसे ही स्थितियां सामान्य होंगी चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने संभावना जताई कि अगले साल के जनवरी में वहां चुनाव कराया जा सकता है।
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीट तथा हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव होना है। महाराष्ट्र में आठ करोड़ 25 लाख मतदाता हैं जबकि हरियाणा में एक करोड़ 65 लाख मतदाता हैं। मतदान के दौरान मतदाता नोटा का भी प्रयोग कर सकेंगे।
दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, जबकि केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है। लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के आधार पर केंद्र में सरकार बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली परीक्षा है। इन विधान सभा चुनावों से ही यह साबित हो जाएगा कि जनता पर अभी भी मोदी का जादू कायम है या उतर गया है।
विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र, हरियाणा में 15 अक्टूबर को वोटिंग
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय