मुरादाबाद। सपा प्रमुख मुलायम सिंह के खिलाफ विवादित बयान देने वाली साध्वी प्राची के खिलाफ सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज हो गया। ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट के उपचुनाव में बुधवार को सभा में साध्वी प्राची ने सपा मुखिया और उनके परिवार के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसकी शिकायत सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से की। रात को ही डीएम ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया। गुरुवार की सुबह कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि कुंदरकी के खंड विकास अधिकारी एवं उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट की तहरीर पर साध्वी प्राची के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।