अहमदाबाद : प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बर गुजरात यात्रा पर आ रहे नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियां गुजरात में जोरों पर है। राज्य सरकार, भाजपा व प्रदेश के लोग मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सितंबर 17 को मोदी का जन्मदिन राज्यभर में धूमधाम से मनाने की तैयारी है।

भाजपा को पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सत्ता दिलाने वाले प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेगे जहां मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल व उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, भाजपा के संगठन के नेता व राज्यभर से आए भाजपा कार्यकर्ता उनकी अगवानी करेंगे। इसी दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की गुजरात यात्रा से मोदी समर्थकों का जोश दोगुना हो गया है।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता नितिन पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री गांधीनगर महात्मा मंदिर में एक सरकारी समारोह में शामिल होंगे। मोदी के स्वागत में गांधीनगर सचिवालय, विधानसभा, महात्मा मंदिर को सजाया जाएगा। भाजपा के मीडिया प्रभारी हर्षद पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे, इसमें मोदी गुजरात के उपचुनाव के परिणाम को लेकर जनता व कार्यकर्ताओं का आभार भी जताएंगे। मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है जहां शनिवार को नौ विधानसभा सीटों के साथ मतदान होगा।

सुरक्षा में तैनात रहेंगे दो हजार जवान

चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग अहमदाबाद के होटल हयात में ठहरेंगे जबकि मोदी राजभवन के मेहमान होंगे। दोनों की सुरक्षा में एक दर्जन सुरक्षा एजेंसियों के साथ दो हजार जवान तैनात रहेंगे।

चिनफिंग 17 सितंबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे। प्रोटोकॉल, सुरक्षा अधिकारी व निजी स्टाफ सहित करीब 120 अधिकारी उनके साथ होंगे। इन सभी के लिए होटल हयात में ठहरने की व्ययवस्था की गई है। इसे देखते हुए आसपास के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां ने डेरा डाल दिया है, इस दौरान दो सप्ताह तक बाहरी लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही इस दौरान नए किरायेदार रखने पर भी पाबंदी लगाई गई है। चिनफिंग व मोदी की मुलाकात दोपहर बाद होगी, चीन के राष्ट्रपति गुजरात विश्वविद्यालय में एक समारोह में शामिल होंगे।