
बॉलिवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। भले ही ऐक्टिंग के दम पर आज वह एक अच्छेमुकाम पर हों, लेकिन उनकी लव लाइफ हमेशा ही विवादों में रही है। बात चाहे आदित्य पंचोली की हो, शेखर सुमन के बेटे अध्ययन की या फिर रितिकरोशन की, कंगना को इन रिश्तों की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
हाल ही में लड़कों से मिलने वाली अटेंशन पर जब कंगना से बात की गई तो उनका जवाब कुछ यूं था, 'जब मैंने करियर की शुरुआत की तो मुझपर काफीलोगों ने चांस मारने की कोशिश की। शादीशुदा, कुंवारे, बूढ़े, जवान हर दर्जे के लोग मुझसे संबंध बनाना चाहते थे। लेकिन ऐसा तब भी था जब मैं एकस्टूडेंट थी और उस समय भी जब मैं मॉडलिंग में संघर्ष कर रही थी।'
कंगना ने सह-कलाकारों के साथ रिलेशनशिप के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा, 'जब किसी पुरुष को नकारा जाता है तो उसके मन में आपके लिएकड़वाहट पैदा हो जाती है, तब उस खराब माहौल में काम करना काफी कठिन हो जाता है। और जब आप उसके साथ फिजिकल रिलेशन में आ जाते हैं तोदिक्कतें और बढ़ जाती हैं। मर्द-औरत के बीच का यह रिश्ता हर जगह एक जैसा ही है।'
कंगना ने कहा, 'मैं संघर्ष के दिनों में शारीरिक शोषण का भी शिकार हो चुकी हूं। उस आदमी ने मुझपर खुद को थोपने की कोशिश की, हालांकि यहप्रफेशनल लाइफ का हिस्सा नहीं था। ऐसा नहीं था कि मैं उसके साथ किसी फिल्म में काम कर रही थी, इसलिए मैं इसे फिल्म इंडस्ट्री से नहीं जोड़सकती।'