गरियाबंद। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष केशु सिन्हा, बिंद्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष अमित मेरी के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन से पैदल मार्च निकालकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय गरियाबंद को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। ज्ञापन में गरियाबंद मुख्यालय के तिरंगा चौक से लेकर स्थानीय तहसील कार्यालय तक सड़क निर्माण में 2 महीने पूर्व भूमिपूजन का कार्य किया गया है किंतु अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। तिरंगा चौक से कचहरी तक सड़क का हाल बदहाल स्थिति में है। सड़क की बदहाली के चलते लोगों को हल्का चार पहिया, दोपहिया, यहां तक साइकल, सवारों को भी आवागमन में तकलीफों का सामना करना पड़ता है।
इसी मार्ग से कन्या हाई स्कूल की छात्राएं भी आवागमन करती हैं। गड्ढों में पानी तथा कीचड़ भरा रहने से किसी भी गाड़ी से कीचड़ विद्यार्थियों पर लग जाता है। इस तरह की कई समस्याएं इस सड़क पर प्रतिदिन बना रहता है, जिस के विरोध में कांग्रेसी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपने गए। ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेसियों द्वारा विभाग के अधिकारी को चेतावनी पूर्वक कहा गया है। एक सप्ताह में सड़क की स्थिति में सुधार नहीं लाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।