भोपाल।  सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने फूलों की एक दुकान खोली है। इस दुकान पर सीएम शिवराज के विदिशा स्थित फॉर्म हाउस पर उगे खास, आकर्षक फूलोंं की बिक्रीहोगी। चर्चाएं थी कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय अपनी राजनैतिक पारी शुरू करेंगे लेकिन फिलहाल इन अटकलों पर खुद कार्तिकेय ने विराम दे दिया है। 

पिता के नक्शेकदम पर चलते कार्तिकेय भी खुद को आम परिवार का बेटा साबित कर रहे हैं। भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित इंदिरा कॉम्प्लेक्स में उन्होंने ये दुकान खोली है और खास बात ये है कि उन्होंने ये दुकान 30 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक राजनैतिक जीवन से अलग कार्तिकेय ने फूलों की दुकान को लेकर स्टार्ट अप योजना के तहत विचार किया। चूंकि वे विदिशा में फॉर्म हाऊस पर फूलों की खेती के बारे में जानकारी लेते रहे हैं, ऐसे में उन्होंने इसे ही आगे बढ़ाने की योजना बनाई। दो साल पहले से वे इस व्यवसाय के बारे में समझ और जानकारी ले रहे थे। इसके बाद उन्होंने ये दुकान खोली है।

रविवार को इस दुकान का शुभारंभ हुआ और इस मौके पर मुख्यमंत्री का पूरा परिवार मौजूद था। दुकान को सुंदर फ्लोरिका नाम दिया गया है। कार्तिकेय का ये कदम इसलिए भी चर्चाओं में है क्योंकि वे सीएम के कार्यक्रमों में लगातार शामिल हो रहे थे। कार्तिकेय मुख्यमंत्री के साथ बुधनी, विदिशा के कई राजनैतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इतना ही नहीं सीएम की नर्मदा यात्रा में भी वे कई मौकों पर पिता के साथ नजर आए। ऐसे में सीएम समर्थक उन्हें शिवराज का उत्तराधिकारी भी बताने लगे थे। पर कार्तिकेय खुद अपना कोई व्यवसाय भी शुरू करना चाहते थे। सीएम के विदिशा स्थित फॉर्महाउस में फूलों की खेती होती है। इसी फॉर्महाउस के फूल यहां बेचे जाएंगे। यहां खासतौर से आर्किड के फूलों की वैरायटी पैदा की जाती है। ये फूल इस दुकान पर विशेष तौर पर मिलेंगे। इसके एक फूल की कीमत करीब 25 रुपए होती है। इसके अलावा इस दुकान पर 150 रु. से लेकर 2000 रु. तक के फूल, गुलदस्ते, फ्लॉवर बुके मिलेंगे।