मुंबई में बारिश के बाद आज एक पांच मंजिला इमारत गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति के मरने और चार के घायल होने की खबर है. हालांकि मुंबई के मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और 10 लोग के घायल हुए हैं.
इमारत के मलबे में 30 के करीब लोग दबे हुए हैं. हादसा भिंडी बाजार में जेजे जंक्शन पर पाकमोडिया स्ट्रीट पर हुआ. यह इमारत 100 साल पुरानी है.
चश्मदीदों ने बताया कि इमारत सुबह 8 बजे गिरी. सुबह होने के चलते इमारत में काफी लोग मौजूद थे. इसके चलते काफी नुकसान की आशंका है. अभी तक चार लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. हादसे के चलते आसपास की तीन इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निचले माले पर रिनोवेशन के कारण इमारत गिरी. फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि 29 अगस्त को हुई भारी बारिश के चलते इमारत ढह गई. यह इमारत काफी संकरे रास्ते में है. इसके चलते बचाव कार्यों में दिक्कत हो रही है. मलबे को दूसरी जगह ले जाने में भी मुश्किल है.
बता दें कि भारी बारिश के चलते मुंबई और आस पास के इलाकॆ में अब तक 15 लोगों के मौत की खबर है. इनमें से कुछ लोग भू-स्खलन और मकानों के गिरने के चलते मारे गए. इसके अलावा मुंबई में आई तूफानी बारिश में 9 मछुआरे महाराष्ट्र के पालघर से लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है. इसके अलावा मुंबई में कई गाड़ियां मीठी नदी, पोईसर नदी और दहिसर नदी में बह गई.