देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकेडमी (आईएमए) ने ट्रेनिंग के दौरान दो कैडेट्स की मौत को लेकर कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है. हालांकि सेना का कहना है कि यह सामान्य प्रक्रिया है. आईएमए के सात कैडेट सहारनपुर जिले में बादशाही बाग में ट्रेनिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे. 10 किलोमीटर की दौड़ के बाद जब इन कैडेट्स की तबियत बिगड़ गई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां शनिवार और रविवार को एक-एक कैडेट ने दम तोड़ दिया.
आईएमए के अनुसार बाकी सभी कैडेट्स का इलाज चल रहा है और उनकी हालत अब ठीक है. बुधवार को इस मामले में कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी का आदेश पारित होने के बाद आईएमए के पीआरओ लेफ़्टिनेंट कर्नल दिनेश शर्मा ने इसे एक सामान्य प्रक्रिया बताया.
उन्होंने कहा, "अगर कोई सैनिक/अधिकारी छुट्टी के दौरान सड़क दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो जाता है तो भी कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी की जाती है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिसका हमेशा, हर दुर्घटना के बाद पालन किया जाता है." हालांकि लेफ़्टिनेंट कर्नल शर्मा ने इस कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी की रिपोर्ट आने की समय सीमा तय होने से इनकार कर दिया.