पटना . पीएम नरेंद्र मोदी 26 अगस्त को बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वे करेंगे। इस बीच 37 अन्य मौतों के साथ बिहार में बाढ़ से मरनेवाले लोगों की कुल संख्या मंगलवार को 341 हो गई। सूबे के 18 जिलों की 1.46 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बिहार के डेप्युटी सीएम सुशील कुमारमोदी ने ट्वीट कर बताया, 'बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वे करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 26 अगस्त को बिहार आ रहे हैं।' इससे पहलेसोमवार तक बाढ़ में मरने वाले लोगों की संख्या 304 थी। अब तक बाढ़ से प्रभावित 7.61 लाख लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा चुका है।
इस बीच कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी कम होने के बाद लोग अपने घरों में लौटे हैं। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार नेबताया कि 2.29 लोगों को 1,085 राहत कैंपों में रखा गया है। कुमार ने बताया कि अकेले अररिया जिले में ही 75 मौतें बाढ़ के चलते हुई हैं। इसके अलावासीतामढ़ी में 36, पश्चिमी चंपारण में 36, कटिहार में 26, किशनगंज 23, मधुबनी में 23, पूर्वी चंपारण में 19, दरभंगा में 19, मधेपुरा में 19, सुपौल में 15लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा गोपालगंज जिले में 14, पूर्णिया में 9, मुजफ्फरपुर में 7, खगड़िया 6, सारण में 6, सहरसा में 5 और सिहोर में भी 4लोगों की बाढ़ के चलते मौत हुई है।
चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार के साथ पूर्णिया पहुंचे एक अधिकारी ने बताया कि उनके हेलिकॉप्टर में कुछ समस्या होने के चलते वह सड़क मार्ग के जरिएही पूर्णिया से पटना पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि चीफ मिनिस्टर मंगलवार रात को पूर्णिया में रुकेंगे और बुधवार को अररिया, कटिहार और किशनगंजका दौरा करेंगे। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन मुहैया कराने के लिए 1,608 कम्युनिटी किचन्स स्थापितकिए गए हैं।