नयी दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव आज हो रहे हैं। पूरा डीयू चुनावी रंग में डूबा हुआ है। आज सुबह साढ़े 8 बजे से छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरु हो गई है। वहीं जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी में भी आज ही छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। वहां सुबह साढे 9 बजे से वोटिंग शुरु होगी।

दिल्ली विश्वविद्य़ालय में होने वाले चुनावों के नतीजे शनिवार को आएंगे। आपको बता दें कि इस बार 1.5 लाख स्टूडेंट्स इस छात्र संघ चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी डीयू में मुकाबला बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी और कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के बीच है। दोनों के बीच कड़ी टक्कर है। वहीं वामपंथी छात्र संगठन आईसा भी मैदान में है।

इस बार छात्रसंग चुनाव में सबसे अहम मुद्दा रहा डीयू में चार साल के कोर्स को खत्म करने का फैसला। एबीवीपी इसका श्रेय लेकर चुनाव में बाजी मारने की कोशिश में है। पिछले साल के चुनाव में छात्रसंघ की चार में से तीन सीटें एवीबीपी के खाते में गई थीं जबकि एक सीट पर एनएसयूआई को मिली थी। वहीं जेएनयू में मुख्य मुकाबला लेफ्ट पार्टियों के अलग-अलग छात्र संघ आइसा और एसएफआई के बीच है।खास बात ये की इस बार जेएनयू में बैलेट पेपेर में नोटा को शामिल किया गया है।