
मुंबई।
नवी मुंबई के पालघर और ऐरोली जिलों में दही-हांडी से जुड़े हादसों में दो गोविदाओं की मौत हो गई। शहर के अलग-अलग हिस्सों में इस पर्व से जुड़े हादसों में ही 197 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि इस बार बॉम्बे हाईकोर्ट ने 14 साल से ज्यादा उम्र के गोविंदाओं के इस आयोजन में भाग लेने पर रोक लगाई थी। हालांकि, कोर्ट ने इसके लिए बनाए जाने वाले ह्यूमन पिरामिड की ऊंचाई पर कोई ऑर्डर देने से इनकार कर दिया था। पुलिस के मुताबिक, पालघर में 21 साल के एक गोविंदा की मौत मिर्गी का दौरा पडऩे से मौत हो गई, वहीं ऐरोली में एक गोविंदा की मौत करंट लगने से हो गई। बृहनमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) को रात 9 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक शहर के अलग-अलग हिस्सों में 117 गोविंदाओं के जख्मी हुए। हालांकि, कुछ एजेंसी की खबरों में यह तादाद 197 बताई गई है। बारिश और जख्मी होने के खतरे के बावजूद गोविदाओं के जोश में कोई कमी नहीं आई। मंगलवार को वे हांडी फोडऩे के लिए शहर में टेम्पो और ट्रक से एक जगह से दूसरी जगह जाते हुए नजर आए।