नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में उपचुनावों से दो दिन पहले चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ को हाल में नोएडा में एक भाषण के दौरान ‘द्वेष की भावना भड़काने’ के लिए फटकार लगाई और राज्य के चुनाव अधिकारियों को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के काम को सुनिश्चित करने को कहा। चुनाव आयोग ने अपने आदेश में योगी आदित्यनाथ को भविष्य में अपने भाषणों के प्रति सचेत रहने की भी चेतावनी दी ।
आयोग ने उत्तरप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आदित्यनाथ के खिलाफ अगर गुरुवार शाम पांच बजे तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है तो प्राथमिकी दर्ज हो । उत्तर प्रदेश में नोएडा तथा अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को उपचुनाव होने वाले हैं और आदित्यनाथ भाजपा के मुख्य प्रचारक हैं ।
चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को घृणापूर्ण बयानों के लिए फटकार लगाई
आपके विचार
पाठको की राय