भिण्ड हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी कलेक्ट्रेट के सभागार में कलेक्टर इलैया राजा टी ने गंभीत होकर 280 नागिरकों की फरियाद सुन विभागीय अधिकारियों को फोन लगाकर त्वरित काम करने के निर्देश देते हुए जन सुनवाई में आए 280 नागरिकों को तुरन्त पावती दिलवाकर समस्या का निराकरण किया।

जनसुनवाई में आए सीमांकन से संबंधित आवेदको से कलेक्टर ने चर्चा करते हुए कहा कि सीमांकन होने के बाद कब्जा छोडने के लिए धारा 250 में तहसीलदार कोर्ट में प्रकरण दायर कराया जाए। जहां से विधिवत कार्यवाही की जाकर एसडीएम के माध्यम से कब्जा नहीं छोडने वालो के विरूद्व कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने न्यायालयीन प्रक्रिया के आवेदन लेकर आए आवेदको से कहा कि सम्बंधित न्यायालय में एडवोकेट के माध्यम से प्रकरण दायर किए जाए।जहा से समय सीमा के भीतर ही प्रकरणों का निदान किया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर टीएन सिंह , संयुक्त कलेक्टर डॉ अनुज रोहतकी ,सीएमएचओ जेपीएस कुशवाह, लीड बैंक ऑफीसर सुधीर कुमार, डीपीसी संजीव शर्मा सहित कई विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ पत्रकार और जनसुनवाई में आए नागरिक मौजूद रहे।